_एमएसटी न बनने से छात्र परेशान सुनने वाला कोई नही…
*_बिहारीगढ (सहारनपुर)_*
_जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश परिवहन की हीला हवाली से देहरादून में शिक्षा ले रहे क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों की एमएसटी न बनने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इनका कोई सुनने वाला नहीं कोई नहीं है।_
_जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बिहारीगढ़, तोता टांडा, इस्माईलपुर, शेरपुर, सुंदरपुर, खुशहालीपुर, बादशाहपुर, गणेशपुर, कुरडीखेड़ा, सतपुरा समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों छात्र छात्राएं देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में पढ़ने के लिए जाते हैं जो उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से न्यूनतम सीज़नल टिकट बनवाकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन इस साल यूपी रोडवेज एमएसटी जारी नहीं कर रहा है छात्र आये दिन छुटमलपुर रोडवेज के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें डांट मंदिर तक एमएसटी बनवाने की बात कहकर टरकाया जा रहा है। छात्र हरसिमरन कौर, अर्शदीप, सुरभि, ऋषिका, आदर्श, हैप्पी, नेहा, कविता व जसविंदर का कहना है कि डांट मंदिर तक अगर एमएसटी बनवाई जाती है तो वहां से आगे तक रोडवेज परिचालक पोर टिकट बनवाने को कहते हैं और मन करने पर उनके साथ दुर्वेवहार किया जाता है। जबकि विगत वर्षों में ऐसा नहीं होता था और एमएसटी देहरादून तक ही जारी की जाती थी। इस बाबत प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण को देखने की बात कही।_