आपदा से 60 से अधिक लोगों की चली गई जान …….बिशन सिंह चुफाल
उत्तराखंड में पिछले दिनों आई भीषण आपदा से जहां 60 से अधिक लोगों की जान चली गई , वही 22 से अधिक लोग घायल हुए और कई मकान जमींदोज हो गए थे धीरे-धीरे आपदा में हुए नुकसान के लिए आंकलन शुरू हो चुका है जिसमें पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के मुताबिक उत्तराखंड में 90 से अधिक पेयजल की लाइने ध्वस्त हुई है जिनमें से 62 पर काम शुरू हो चुका है और आने वाले 1 सप्ताह में सभी ट्यूबवेल को चालू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं विभागीय मंत्री के मुताबिक सभी जिलाधिकारियों को आपदा मद में सरकार की ओर से 10- 10 करोड़ जारी किए गए हैं जिसमें 38 लाख रूपये पेयजल योजनाओं की मरम्मत के लिए तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किए गए हैं हालांकि उन्होंने कहा है कि आम जनता को पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा युद्ध स्तर पर कार्य तेजी के साथ चलाया जा रहा है।