बड़ा खुलासा ——-सरसों के तेल में मिलावाट
यदी आप सरसों का तेल खरीद रहे है। तो जरा इस खबर पर भी रखे अपनी नजरे उत्तराखड़ के 20 स्थानों में धडेले से विक रहा है नकली तेल दरअसल में स्वेक से जुड़े स्वयम सेवकों ने उत्तराखड़ के अलग अलग स्थानों में सरसों के 469 नमून एकत्र किए जिनम से अधिकांश 415 सैम्पल में मिलावट दर्ज की गई है जिसमे देहरादून विकास नगर डोईवाला मसूरी टिहरी उत्तरकाशी ऋषिकेश श्रीनगर रुद्रप्रयाग जोशीमठ गोपेश्वर हरिद्वार जसपुर काशीपुर रुद्रपुर राम नगर हल्द्वानी नैनीताल अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ सामिल है। वही रूवेक स्वयम सेवक ने कहा कि वह लगातार उत्तराखड़ से नमूनों परीक्षण कर रहे है। जिसे वह पिछले सितंबर माह 2021 से कर रहे है। जिसमें अधिकांस सैम्पल फेल हो रहे है। जिसकी कि वह रिपोर्ट सरकार को सौपने वाले है लोगों से भी उन्होंने अपील की है। कि जो भी लोग सरसों या अन्य तेल खरीद रहे है। उसकी जांच अवशय करवाऐं