तेज रफ्तार के कारण हुआ एक्सीडेंट
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज मे एनएच 74 पर बने नए बाईपास के पास खटीमा से रहे बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने मारी जबरदस्त टक्कर। टक्कर लगने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हुआ। घायल बाइक सवार को लोगों की मदद से 108 द्वारा सितारगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है की काफी तेज रफ्तार होने के कारण वाहनों के अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना हुई है। वहीं डॉक्टर राजेश आर्य ने बताया कि युवक की आयु लगभग 22 वर्ष है। वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का निवासी है तथा अज्ञात वाहन की टक्कर से उसके बाएं पैर की हड्डी टूट चुकी है जिसका यहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, इसके बाद उसको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर सुशीला तिवारी के लिए रेफर किया जा रहा है।