यूक्रेन में फंसे पुत्र अज़हर की सरकार से सकुशल वापसी की लगाई गुहार
विगत कुछ दिनों से रसिया और यूक्रेन के बीच मचे घमासान के कारण जानकारी मिल रही है कि यूक्रेन के हालात काफी बिगड़ चुके हैं। वहीं रशिया और यूक्रेन में छिड़े युद्ध में लगातार हालात बेकाबू होते बताये जा रहे हैं । साथ ही भारत सहित अन्य देशों के लोग जो यूक्रेन गए हुए हैं अब वो बुरी तरह फंस गए हैं। वहीं युद्ध के चलते यूक्रेन की सरकार ने तमाम फ्लाइट्स को बंद किया हुआ है । ऐसे में अन्य देशों से आये लोगों का बुरा हाल है। युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे हुए लोग अपने वतन को वापस नहीं जा पा रहे हैं। वहीँ उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज शहर का एक युवक अज़हर मलिक 12 अप्रैल 2021 से यूक्रेन में एमबीए की शिक्षा प्राप्त करने गया हुआ है। जिसे सकुशल भारत वापस लाने के लिए उसके पिता अतहर मलिक ने भारत सरकार से गुहार लगाईं है । वहीं पिता अतहर मलिक ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र अज़हर मलिक के सारे डॉक्युमेंट्स स्थानीय प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर उन्होंने सुपुर्द कर दिए हैं ।