उत्तराखंड

डीआईजी कुमाऊं ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतगणना में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये निर्देश

 

डीआईजी कुमाऊं, नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु निर्देश दिए है तो वही डीआईजी कुमाऊँ ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा 3 घेरे बनाए गए हैं जिसमे प्रथम घेरे में पैरामिलिट्री फोर्स द्वितीय में पीएसी तथा तृतीय में जनपद स्तर से पुलिस बल लगाया गया है तो वही रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग के लिए जनपद पुलिस से एवं प्रशासन से कर्मी नियुक्त किए गए हैं, अग्नि सुरक्षा के समस्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो समय-समय पर कर्मियों का निरीक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में अंकन करेगा, डीआईजी कुमाऊ ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम की परिधि में नहीं आ सकता है

तो वही आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए डीआईजी कुमाऊं ने संपूर्ण मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां सुरक्षाकर्मी लगाए जाने है, उन सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक प्लान समय से तैयार कर ले, जिसमें मतगणना स्थल के सभी बिंदु कवर हो जाए, मतगणना स्थल का संपूर्ण प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक स्तर का नियुक्त किया जाए। मतगणना स्थल हेतु प्रत्येक कार्डन का प्रभारी राजपत्रित स्तर का हो। मतगणना स्थल पर आने जाने के लिए बनाए गए रास्तों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए,जहां डायवर्जन किया जाना है वहां डायवर्जन ड्यूटी लगाई जाए, मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को मतगणना से पूर्व भली-भांति ब्रीफ कर दिया जाए तथा जिला प्रशासन से जारी पास के संबंध में उनको अवगत करा दिया जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश न करने पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *