सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार………………….
उत्तराखंड में 70 विधानसभा पर चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन अब सभी को परिणाम का इंतजार है और परिणाम 10 मार्च को आ रहे हैं उससे पहले ही सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं वही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी दावा किया है कि वह चकराता से भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे रहे हैं लेकिन चुनाव में एक बार देखने को मिली है कि सत्ता में बैठे लोगों ने 2017 में किए वादों के अनुरूप काम नहीं किया है इसलिए लोगों ने बदलाव का मन बनाया था और जनता ने उसी के अनुरूप अपना मतदान किया है हमने जो अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें पंच लाइन दी गई है चार धाम चार काम उसके अनुरूप ही हमने जो वादा किया है उसको पूरा करने का काम हम सत्ता में आते ही करेंगे