उत्तराखंड

हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों को हरी झंडी दिखा श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली ने रवाना किया

 

सीमांत जनपद चमोली में हाइवे पेट्रोलिंग हेतु आवंटित चार स्कॉर्पियो वाहनों को पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे आईपीस के द्वारा , हरी झंडी दिखा निर्धारित मार्गो को रवाना किया।
ज्ञातव्य हो कि श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के प्रयासों से श्री हंस फाउंडेशन द्वारा प्रदेश को हाइवे पेट्रिलिंग हेतु स्कॉर्पियो वाहन निशुल्क प्रदत्त किये गए, जिनमे से 04 वाहन जनपद चमोली को प्राप्त हुए है
जनपद में विस्तारित राष्ट्रीय एवमं राज्यीय राजमार्गो पर अपराध एवमं यातायात व्यवस्था की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपराधों एवमं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सुरक्षित सुव्यवस्थित एवमं निर्वाध यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से राजमार्गो पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से हाइवे पेट्रोलिंग वाहनो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न मार्गो को रवाना किया।

पेट्रिलिंग मार्ग-
चमोली पीपलकोटी जोशीमठ, मारवाड़ी लगभग 70 किमी, नन्दप्रयाग लंगासू कर्णप्रयाग गोचर लगभग 60 किमी
नन्दप्रयाग चमोली गोपेश्वर , मंडल ओर घिंगराण लगभग 50 किमी
कर्णप्रयाग- थराली/ आदिबद्री गैरसेंण लगभग 40/50

यातायात प्रबंधन में हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा राजमार्गो पर नियमित पेट्रिलिंग कर यातायात उलंघन पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी जबकि स्ट्रीट हाइवे क्राइम की रोकथाम के तहत अपराधिक घटनाओं में लिप्त वाहनों का पीछा कर धरपकड़, वाहनों की चेकिंग हाइवे पेट्रोल यूनिट द्वारा की जाएगी, एक प्रकार से विषम पर्वतीय भौगोलिक स्थिति होने के उपरांत भी अपराधियो का सड़क पर क्राइम कर भागना आसान नही होगा।साथ ही चारधाम यात्रा को भी सुगम ओर सुरक्षित बनाने में सहायता प्राप्त होगी तथा किसी भी घटना पर न्यूनतम समय मे पीड़ित अथवा घटना स्थल तक पहुँचने की पुलिस की ताकत में बढ़ोतरी होगी । पीड़ित अथवा घायल के द्वारा 112 में कॉल करने पर नजदीकी पेट्रिलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंच सकेगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि इससे निश्चय ही राज्यमार्गो के अपराधों पर न्यूनता प्राप्त की जा सकेगी एवमं यातायात सबल एवमं निर्वाध होगा, साथ ही किसी दुर्घटना अथवा आपदा की स्थिति में न्यूनतम समय मे घायल तक पहुंचने में सरलता प्राप्त होगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदया के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर , पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री रविकांत सेमवाल,एसएचओ श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला यातायात निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक इत्यादि अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *