उत्तराखंड

मसूरी मालरोड सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने वाले के खिलाफ होगी कार्यवाही

मसूरी में क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद में पुलिस और पालिका प्रशासन के साथ सभासदों के बीच विचार विमर्श हुआ। मसूरी में क्रिसमस और नये साल के अवसर पर पर्यटकों की भारी भीड़ होने की संभावना है जिसको लेकर मसूरी में यातायात व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये पालिका, स्थानीय और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है जिससे मसूरी आने वाले र्प्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मसूरी नगर पालिका परिषद में आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासदों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि मसूरी में मालरोड के सडक किनारे खडे होने वाले वाहनों को हटाया जाए वही टैक्सी दो पहिया वहानों के मालरोड में चलन पर रोक लगाई जाये वह टैक्सी दोपहिया वाहनों को उनके लाइसेंस में निधारित जगहों से ही संचालित किये जाने की अनुमति दी जाये। उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड में शाम पांच बजे के बाद सभी प्रकार के वाहनों में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है ऐसे में प्रतिबंधित समय में किसी प्रकार वाहन मालरोड पर संचालित ना हो।वही
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की मांग की गई है और कई क्षेत्रों में एक मार्ग यातायात व्यवस्था की जानी है जिसको लेकर भी तैयारियां की जा चुकी है उन्होंने कहा कि चार दुकान और लाल टिब्बा जाने वाले वाहनों के लिए एकमार्गी व्यवस्था की गई है इसके अलावा कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक मार्ग यातायात की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि मसूरी में होटल और प्राइवेट पार्किंग करीब दो हजार वाहनों के लिये है ऐसे में हाल में मसूरी टाउन हाल और पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित पार्किंग को भी प्रयोग में लाया जायेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि एक सप्ताह पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए वह बेवजह वाहनों को ना निकाले। उन्होंने सभी से कोविड के नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *