मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन पुरे होने पर मुख्यमंत्री ने किया केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद
राज्य सरकार के कार्यकाल को आज पूरे सौ दिन पूरे हो गऐ है इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया है धामी ने कहा कि जो विश्वास केन्द्रीया नेतृत्व ने उन पर जताया है उस पर वो खरा उतरने का काम कर रहे है धामी ने कहा कि पूरे सौ दिन में उन्होंने जो भी घोषणाऐं की है उन्हें धरातल में उतारे का वो काम कर रहे है। साथ ही धामी ने कहा कि सरकार जनता के बीच में जाने का काम कर रही है। सरकार ने जिन योजनाओं पर काम किया है उन योजनाऐं दियाने लगी है साथ ही धामी ने कहा कि अगामी 2022 के चुनाव में सरकार दुवारा सत्ता में आऐगी