लखीमपुर खीरी की घटना के सभी दोषियों की गिरफ्तारी एवं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की मंत्रिमण्डल से बर्खास्तगी की मांग
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के सभी दोषियों की गिरफ्तारी एवं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की मंत्रिमण्डल से बर्खास्तगी की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
हीरा सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के सभी दोषियों की गिरफ्तारी एवं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की मंत्रिमण्डल से बर्खास्तगी की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित किया।
वही उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने कहा था, ‘‘सब कुछ इंतजार कर सकता है पर खेती नहीं’’। केन्द्र की वर्तमान सरकार में देश के किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र रचा जा रहा है। भाजपा नीत सरकार तीन काले कृषि कानूनों के माध्यम से देश की ‘हरित क्रांति’ को हराने की साजिश के साथ ही देश के अन्नदाता व भाग्य विधाता किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षडयंत्र किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों में संख्याबल से संसदीय प्रणाली व प्रजातंत्र को धता बताते हुए किसान विरोधी तीन काले कानून पारित किए गए। आज देश भर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सरकार द्वारा अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदो की आवाज को दबाने तथा द्वारा सत्ता के बल पर सड़क पर आन्दोलनरत किसानों को गाडी से कुचल कर निर्मम हत्या जैसे जघन्य अपराध किये जा रहे हैं।