आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के सौ दिन को बताया असफल
धामी सरकार को जंहा आज सौ दिन का कार्यकाल पूरा किया और सौ दिन पूरे होने पर योजनाओं का बखान किया तो वही आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के सौ दिन को असफल बताया है दिनेश माोहनिया ने कहा कि सरकार ने 5 सालों में एक भी काम प्रदेश मे नही किया है उन्होंने कहा कि सरकार पिछले पांच सालों में पांच काम गिना दे साथ ही उन्होंने कहा कि बीजपी ने कुछ विकास किया है तो वो सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का विकास किया है और उत्तराखड़ की जनता को छलने का काम किया है साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार पिछले 5 साल के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच में जाऐ और जनका को दिखाऐ कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में उत्त्राखड़ में कितना विकास किया है