उत्तराखंड में 47 प्रतिशत पानी के कनेक्शन…….प्रह्लाद पटेल
दो दिनों के प्रवास पर देहरादून पहुंचें केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता की है। प्रह्लाद पटेल का कहना है कि मौजूदा सरकार में असंभव से दिखने वाले काम भी संभव हुए है। आगामी कुछ ही महीनों में राज्य के भीतर विधनसभा चुनाव होने है। ऐसे में हम निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि सर्वदलीय बैठक में निर्वाचन आयोग सभी दलों से बात कर जल निगम और जल संस्थान कर्मियों की चुनावी ड्यूटी न लगाने की बात करे। जिससे अति आवश्यक सेवाओं में शामिल जल जीवन मिशन के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया भी चलती रहे, जिससे तमाम योजनाएं तय समय पर पूरी हो सके। प्रधानमंत्री के निर्देश पर तमाम केंद्रीय मंत्री हिमालय राज्यों के प्रवास पर है। जब जल जीवन मिशन योजना लांच हुई थी, तब उत्तराखंड में 8 प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन थे अब उत्तराखंड में 47 प्रतिशत पानी के कनेक्शन उत्तराखंड में है। जल्दी ही उत्तराखंड में शतप्रतिशत पानी के कनेक्शन सभी घरों में पहुंच जाएंगे। राज्य के तीन जनपद में शत प्रतिशत पानी की व्यवस्था