ठगी के शिकार हुए बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बने रुड़की के एसएसआई…
ठगी का शिकार हुए पीड़ित सहारनपुर निवासी जयपाल के लिए रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार फरिश्ते के रुप में साबित हुए
बता दें की जयपाल सहारनपुर निवासी आज लक्सर क्षेत्र के सिजडू गांव अपनी ससुराल अपनी पत्नी को लेने जा रहे थे तभी रास्ते में उनके साथ 2300रुपये की ठगी कर ली गई जिसकी शिकायत पीड़ित बुजुर्ग जयपाल रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली करने पहुंचे और सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार को आपबीती बताई जिसके बाद पीड़ित ने कहा कि अब मेरे पास किराए के भी पैसे नहीं हैं
पीड़ित जयपाल की आपबीती सुनकर सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने उनको ₹500 रुपये किराए हेतु दिए और उनको एक कर्मचारी द्वारा बाईक पर बिठाकर बस अड्डे तक भिजवाया गया…