विस्व हिन्दू परिषद और बजरांग दल के कार्यकर्ताओं ने एस डी का घेराव किया…
विकासनगर के बाड़ वाला गोरख नाथ जी की मूर्ती और गोगा जाहरवीर मंदिर की बाउंड्री तहसील प्रशासन के द्वारा तोड़ने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा आज विसव हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोगो ने एस डी एम विकासनगर का घेराव किया ओर वहा पर यथा स्थिति बनाने के लिए एस डी एम विनोद कुमार को कहा लेकिन एस डी एम विनोद कुमार ने जांच कराने की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए…